मुंबईः टीवी के सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन शुरू होने जा रहा है। सोमवार की रात 9 बजे महानायक और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो का पहला सवाल पूछा। इस सवाल का सही जवाब देने वाले को शो में शामिल होने का मौका मिल सकता है। केबीसी का मंच तैयार हो चुका है। जिसमें शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा।
Here is how you can make your way to the fastest finger first! Don't wait, register for #KBC13 and answer the questions. The 2nd question will be announced TONIGHT at 9 PM. Stay Tuned! @SrBachchan pic.twitter.com/wVtmzAgKfN
— sonytv (@SonyTV) May 11, 2021
प्रश्न- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
शहीद भगत सिंह
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
चंद्रशेखर आजाद
मंगल पांडे
यह भी पढ़ेंःयुवती को बंधक बना कर वेश्यावृति करवाने वाले गिरोह का हुआ…
यह वीडियो शेयर होने के बाद से काफी वायरल हो रहा है। इस सवाल का जवाब मंगलवार रात 9 बजे तक दिया जा सकता है, जबकि उसी समय अमिताभ बच्चन दूसरा सवाल भी लोगों से पूछेंगे। उल्लेखनीय है कि कौन बनेगा करोड़पति लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। हर किसी को इस शो का बेसब्री के साथ इंतजार रहता है।