सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक इमारत में भीषण आग लग गई है। आग की विकरालता इस कदर है कि सात मंजिला इमारत के आग की चपेट में आने का खतरा है। आग फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है। सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी के सरे हिल इलाके में रैंडल स्ट्रीट पर स्थित एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई।
सिडनी के सेंट्रल स्टेशन के पास स्थित इमारत से आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती है। आसपास का आसमान काले धुएं से भर गया। आग की चपेट में आने से बिल्डिंग गिरने लगी है। रैंडल स्ट्रीट पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है क्योंकि इमारत के जले हुए हिस्से सड़क पर गिर रहे हैं। इमारत से मलबा गिरने से सड़क किनारे खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए है।
ये भी पढ़ें..अब अमेरिका में भारतीय मूल के निवासी मना सकेंगे दीवाली, न्यूयॉर्क…
आग इतनी तेज है कि पूरी सात मंजिला इमारत के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इमारत के आसपास कई रिहायशी इमारतें भी हैं जिनमें आग लगने का खतरा है। दमकल विभाग के लोगों ने आसपास की इमारतों में भी आग फैलने का खतरा जताया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं। 100 से ज्यादा दमकलकर्मी जूझ रहे हैं। आग की गंभीर स्थिति के कारण मूर पार्क और आसपास के इलाकों में ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। इस इलाके से होकर जाने वाली बसों के रूट में बदलाव किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)