Featured दुनिया

अब अमेरिका में भारतीय मूल के निवासी मना सकेंगे दीवाली, न्यूयॉर्क विधानसभा में प्रस्ताव पेश

us-assambly
us-assambly वाशिंगटनः अब अमेरिका में भी दिवाली की छुट्टी होगी। इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क से हो रही है। इस आशय का प्रस्ताव न्यूयॉर्क विधानसभा में पेश किया गया है। न्यूयॉर्क विधानसभा के अध्यक्ष कार्ल हेस्टी ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की और कहा कि ऐसा न्यूयॉर्क की समृद्ध और विविध संस्कृति को पहचानने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लूनर नववर्ष और दीपावली पर अवकाश देने के लिए विधानसभा सत्र समाप्त होने से पहले इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इस बात पर चर्चा जारी है कि इस फैसले का स्कूल के कैलेंडर पर क्या असर पड़ेगा। न्यूयॉर्क विधानसभा का वर्तमान सत्र 8 जून तक चलेगा। दीवाली दिवस अधिनियम नामक प्रस्ताव, दीवाली की छुट्टी को न्यूयॉर्क में 12वीं राजकीय छुट्टी बना देगा। इससे अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के समुदाय को काफी फायदा होगा और वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मना सकेंगे। ये भी पढ़ें..GSEB SSC Result 2023 Gujarat: गुजरात 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी,... न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार और सीनेटर जो एडाबो ने न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों को दीवाली की छुट्टी घोषित करने का आह्वान किया है। न्यूयॉर्क स्टेट काउंसिल के सदस्य शेखर कृष्णन और काउंसिलवुमन लिंडा ली ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से दीपावली पर सरकारी अवकाश की मांग की जा रही थी, जो जल्द ही पूरी होने जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)