Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहरिद्वार से जल लेकर पहुंचा 41 कांवड़ियों का दल, प्रशासन ने किया...

हरिद्वार से जल लेकर पहुंचा 41 कांवड़ियों का दल, प्रशासन ने किया भव्य स्वागत

Sawan 2024 : श्रावण का पवित्र महीना चल रहा है, इस दौरान देश भर में कांवड़िये पवित्र गंगा जल लेकर  भोलेबाबा के मंदिर जाते है। वहीं कांवड़िये हरिद्वार से भी गंगा जल लेकर भगवान महादेव का जलाभिषेक कर रहे है। ऐसे में कांवड़ियों ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की काफी सराहना की।

कांवड़ियों का किया गया भव्य स्वागत 

दरअसल, हिमाचल के जिला ऊना के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से निकला 41 कांवड़ियों का दल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर वापस लौटें। बता दें, करीब 11 दिनों की यात्रा कर यह दल वापस गृह जिला पहुंचा जहां सरकार द्वारा कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को देखकर कांवड़ियों ने भी जमकर सराहना की।

खिल उठे कांवड़ियों के चेहरे 

11 दिन की यात्रा कर लौटने वाले इन कांवड़ियों के चेहरे पर थकान बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही थी। ये सभी लोग योगी सरकार की तारीफ कर रहे थे। वहीं दल की अगुवाई कर रहे शिव कुमार शर्मा ने कहा कि, दल ने 21 जुलाई को जल उठाया था। हरिद्वार से होते हुए जब हम यूपी में दाखिल हुए तो यूपी सरकार ने काफी सहयोग किया। वहां की पुलिस ने काफी सहयोग किया।

ये भी पढ़ें: Coaching-Library संचालकों को दी गई चेतावनी, नहीं माने निर्देश को तो होगी सख्त कार्रवाई

वहीं इस इस दल के दूसरे शख्स ने बताया कि, 2017 से कांवड़ उठा रहे हैं। साल 2020 में एक बार कांवड़ नहीं उठा पाए थे। उन्होंने कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा भी अच्छी रही। यूपी में अब रात को भी पैदल चल सकते हैं, कभी यहां पैदल चलने में सोचना पड़ता था। 41 भोले के दलों ने बताया कि, कांवड़ यात्रा की शुरुआत भगवान परशुराम द्वारा की गई थी। इसके बाद श्रवण कुमार ने अपने अंधे मां-पिता को तीर्थों की यात्रा करवाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें