Haryana, रतलाम: रतलाम पुलिस इन दिनों गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। स्टेशन रोड लक्ष्मीनगर में वृद्ध दुकानदार पर जानलेवा हमला और दुकान में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को शहर में उनका जुलूस निकाला। पुलिस तीनों को थाने से पैदल जुलूस के रूप में घटनास्थल तक ले गई और घटना की तस्दीक कराई। आरोपी कान पकड़कर चल रहे थे और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।
क्या था मामला
मुख्य आरोपी के पैरों में चोटें थीं। पुलिस का कहना है कि जब उसे पकड़ने गए तो वह भागते समय गिर गया। जानकारी के अनुसार 29 जुलाई की शाम 72 वर्षीय किराना दुकानदार रमेशचंद्र पोखरना निवासी लक्ष्मीनगर अपनी किराना दुकान पर बैठे थे। तभी आरोपी 20 वर्षीय रेहान खान पुत्र जब्बार खान निवासी जूनी कलालसेरी अपने दो अन्य साथियों के साथ लोहे की रॉड लेकर दुकान पर पहुंचा। उसने दुकान में तोड़फोड़ की और रमेशचंद्र पोखरना पर रॉड से हमला कर मारपीट की। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वह अपने दो साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
पुलिस को कई दिनों से थी तलाश
उसने अपने साथी जूनी कलाल सेरी निवासी 19 वर्षीय रोशन सोलंकी से हमले का वीडियो बनवाया और अपने साथी जूनी कलाल सेरी निवासी 21 वर्षीय अमन मीर के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। रमेशचंद्र पोखरना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रेहान व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ेंः-Bihar news: शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और मंगलवार रात तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया। इस दौरान कुछ लोगों व घायलों के परिजनों ने आक्रोश जताया और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। मौके पर काफी भीड़ व अफरा-तफरी की स्थिति बनने लगी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत किया। वहीं, आरोपी कान पकड़कर नारे लगाते हुए चल रहे थे कि अपराध करना पाप है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)