Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनक्सलियों ने मंदिर से पास लगाई थी IED, BDS टीम ने किया...

नक्सलियों ने मंदिर से पास लगाई थी IED, BDS टीम ने किया निष्क्रिय, बड़ी घटना टली

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर दुर्गा मंदिर के पास से गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 50 किलो का IED बरामद किया है। पुलिया के नीचे नक्सलियों द्वारा लगाए गए 50 किलो के आईईडी को सीआरपीएफ 168 बटालियन की बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। यह जानकारी बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गर्वाना ने दी।

मेटल डिटेक्टर से खीजी गई IED

पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने पुलिया के नीचे लगे कंक्रीट और पत्थरों को हटाकर 50 किलो का आईईडी लगा दिया था और फिर उसके ऊपर दोबारा पत्थरों का ढेर लगा दिया था, ताकि किसी को शक न हो। सीआरपीएफ 168 बटालियन की बीडीएस टीम ने डिमाइनिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर की मदद से आईईडी बरामद करने में सफलता पाई, लेकिन आईईडी काफी गहराई में होने के कारण उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-CM Sukhu का ऐलान, कांग्रेस जब तक सत्ता में रही ये स्कीम नहीं होगी बंद

पहले भी IED से दे चुके हैं घटना को अंजाम

इस ऑपरेशन के दौरान छोटी पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गर्वाना ने बताया कि सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को कुटरू के अंबेली के पास नक्सलियों ने 50 किलो से अधिक की ऐसी ही IED लगाकर जवानों के वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें DRG के आठ जवान शहीद हो गए थे और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। नक्सली एक बार फिर कुटरू के अंबेली जैसी घटना को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते नक्सलियों के नापाक इरादे नाकाम हो गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें