Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़शराब के नशे में स्कूल कैंपस में सो रहा था Teacher, वीडियो...

शराब के नशे में स्कूल कैंपस में सो रहा था Teacher, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप

कांकेरः जिले के दुर्गूकांदल क्षेत्र में एक शिक्षक (Teacher) के शराब के नशे में धुत होकर जमीन पर सोने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना कांकेर जिले के ग्राम पलाचूर के प्राथमिक शाला की है, जहां शिक्षक नशे की हालत में शाला में सोता हुआ मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने छेर-छेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा एकत्रित किए गए धान को बेचकर शराब खरीदी और पी थी।

शिक्षा अधिकारी कही Teacher पर कार्रवाई की बात

यह भी बताया गया है कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में शाला आता है। स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इससे शिक्षक समुदाय की छवि खराब हो रही है। गुरुवार को इस मामले पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है और इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

यह पूरा मामला दुर्गूकांदल थाना क्षेत्र के पलाचूर प्राथमिक स्कूल का है। जहां बुधवार को सहायक शिक्षक राम कुमार कोमरा स्कूल परिसर में शराब के नशे में सोते नजर आए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया जो अब वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल के बच्चों ने छेरछेरा पूर्णिमा पर घर-घर जाकर चंदा मांगकर धान व अन्य सामग्री एकत्रित की थी। जैसे ही शिक्षक को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने धान ले जाकर दुकान में बेच दिया।

यह भी पढ़ेंः-मुंबई के इन 3 बड़े कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया ई-मेल

लगातार आ रही हैं शिकायतें

यह पहली बार नहीं है कि कोई शिक्षक नशे की हालत में स्कूल आया हो, इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद जिले से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं। लगातार ऐसे मामलों का सामने आना कई सवाल खड़े करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें