Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानBikaner Road Accident: बस-कार की जोरदार भिड़ंत, कांस्टेबल और पत्नी की मौत

Bikaner Road Accident: बस-कार की जोरदार भिड़ंत, कांस्टेबल और पत्नी की मौत

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में सेरूणा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह कार और बस की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल 30 वर्षीय अजय और उनकी पत्नी रितु मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। सेरूणा थानाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि हादसा जोधासर और झंझेऊ के बीच स्थित शाही होटल के पास हुआ। मृतक अर्टिगा कार में सवार थे। हादसा संभवत: ओवरटेक करते समय हुआ।

Bikaner Road Accident: कोहरे के कारण हुआ हादसा

बता दें कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक सड़क पर कई खामियां हैं। थानाधिकारी पवन कुमार के अनुसार बस लोक परिवहन की थी। जानकारी के अनुसार कार में सवार अजय अपनी पत्नी, दोस्त और उसकी पत्नी के साथ बीकानेर आ रहे थे। तभी श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर उनकी कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण हादसा हुआ।

मृतक अजय हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और उनकी पत्नी रितु नर्सिंग स्टाफ थी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं घायल अभिषेक और नचिता को श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों का बीकानेर के पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Raipur Road Accident : बस और टैंकर की टक्कर से मचा हाहाकार

इससे पहले जयपुर में हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले 20 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी गैस से भरे टैंकर में आग लग गई थी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी।

आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस दौरान ईंधन टैंक फटने से बार-बार धमाके हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। हादसे में कई लोग घायल हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें