Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह आज अपना 37वां जन्मदिन (Ritika Sajdeh birthday) मना रही हैं। इस खास मौके पर हिटमैन ने अपनी वाइफ रितिका खूब प्यार लुटाया। रोहित रितिका के लिए सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उनकी क्यूट फोटो के साथ ही एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है।
Rohit Sharma ने किया रोमांटिक पोस्ट
दरअसल रोहित शर्मा अक्सर अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh birthday) के लिए सुंदर-सुंदर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसे में वह उनके जन्मदिन पर अपने प्यार का इजहार करने से कैसे चूक सकते थे। हिटमैन ने रितिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्यूट कैप्शन के साथ शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं रिट्स। मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर बहुत खुश हूं। आपका दिन शुभ हो।
Ritika Sajdeh ने हाल ही में बेटे को दिया था जन्म
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया। इसके बाद फिल्मी अंदाज में शादी की। फिर 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने एक बेटी को जन्म दिया, जो अब करीब 6 साल की हो चुकी है और उसका नाम समायरा है। इतना ही नहीं, हाल ही में इस कपल के घर एक और खुशखबरी आई, जब रितिका ने एक बेटे को जन्म दिया।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः- ‘गुफा’ में संबंध बना रहा था प्रेमी युगल, अचानक पहुंच गया सख्स…फिर जो हुआ…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं रोहित
गौरतलब है कि बेटे के जन्म की वजह से कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे । फिलहाल रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। फिर, गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया और ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।