Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की युवती पर...

Haridwar News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की युवती पर फायरिंग

Haridwar News : सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में एक युवक ने युवती पर फायर झोंक दिया। फायरिंग की आवाज सुन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जबकि गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोग आनन-फानन में सिडकुल स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुई युवती   

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र रोशनाबाद में शनि मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक एक युवती पर गोली चला दी। गोली युवती को लगी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। जबकि, फायर झोंकने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया जायजा 

फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा और सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस की एक विशेष टीम आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Parliament: आंबेडकर पर विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Haridwar News : CCTV की मदद से जांच में जुटी पुलिस  

पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की मदद ली जा रही है। अब तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस युवती के परिवार और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें