Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडBike Taxi News: बाइक-टैक्सी संचालन की अनुमति के लिए CM Dhami को...

Bike Taxi News: बाइक-टैक्सी संचालन की अनुमति के लिए CM Dhami को भेजा ज्ञापन

Bike Taxi News: उत्तराखंड के स्थायी निवासियों को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत से मिलकर मुख्यमंत्री धामी (cm dhami) को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में नैनीताल शहर में बाइक टैक्सी (Bike Taxi News) चलाने की अनुमति जारी रखने की मांग की गई है।

Bike Taxi News:  योजना जारी रखने की मांग 

ज्ञापन में कहा गया है कि, प्रदेश सरकार की बाइक-टैक्सी (Bike Taxi) योजना के तहत ही स्थानीय युवा बाइक-टैक्सी लेकर स्वरोजगार करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। योजना के माध्यम से प्रदेश के स्थायी निवासियों को स्वरोजगार अपनाने में मदद मिल रही है। साथ ही पर्यटकों को सुविधा मिल रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी, अधिवक्ता नितिन कार्की, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास जोशी, संजय सिरोही, ललित मोहन, नितिन जाटव आदि उपस्थित थे।

Bike Taxi News: बाइक-टैक्सी व्यवसाय में बाहरियों का भी बर्चस्व

कई स्थानीय बाइक-टैक्सी (Bike Taxi) संचालकों ने बताया कि, इस व्यवसाय में भी बाहरी लोगों का बर्चस्व हो गया है। इनमें से कई लोग एक-एक दर्जन तक बाइक टैक्सी लेकर बाहरी एवं स्थानीय युवाओं से चलवा रहे हैं। इससे स्थानीय युवाओं के हित भी प्रभावित हो रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही नगर में गिनती की बाइक टैक्सी होती थी, लेकिन वर्तमान मे और नगर में बाइक-टैक्सियों की संख्या 500 से ज्यादा हो गयी है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट पर संकट के बादल ? टीम इंडिया के पहुंचने से पहले ब्रिस्बेन हुई भारी बारिश

बता दें, बाइक टैक्सी (Bike Taxi) संचालक यात्रियों से मनमानी भी करते हैं। उन पर कसे जा रहे अंकुश को इन कारणों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों पर प्रशासन वर्ष 2017 के बाद पंजीकृत बाइक-टैक्सियों को हटाने जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें