Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनअल्लू अर्जुन सहित इन दिग्गजों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

अल्लू अर्जुन सहित इन दिग्गजों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Hyderabad News : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के चलते टॉलीवुड सितारे के. चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में मतदान किया। इस दौरान के. चिरंजीवी ने अपनी पत्नी सुरेखा के साथ पॉश जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया।

अल्लू अर्जुन सहित इन दिग्गजों ने किया 

वोट वहीं जूनियर एनटीआर ने अपनी भी पत्नी लक्ष्मी प्रणीति और मां शालिनी के साथ जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी स्कूल में पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। बता दें, वो सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और अपने वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे। अल्लू अर्जुन भी फिल्म नगर स्थित BSNL कार्यालय के मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डालने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए। वहीं एक्टर नरेश ने भी नानकरामगुडा के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़ें: अब्दू रोजिक को मिला अपना प्यार, अमीरा से की सगाई

सभी ने मतदान करने के बाद लोगों से खासकर युवा मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, ”वोट सिर्फ हमारा अधिकार नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। तभी आपके पास अच्छे नेता होंगे, अच्छी सरकार होगी और तभी देश का विकास होगा।” बता दें, तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। सिकंदराबाद छावनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें