Abdu Rojik Engaged : बिग बॉस 16′ से स्टार बने तंजानिया के सिंगर अब्दु रोजिक को अपना प्यार मिल गया है, आखिरकार उन्होंने 24 अप्रैल को अमीरा से सगाई कर ली है। सगाई के बाद अब्दू की खुशी का ठिकाना नहीं है, वो मंगेतर अमीरा के साथ काफी खुश नजर आ रहे है। और वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। हाल ही अब्दु रोजिक ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह मंगेतर को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले अब्दु रोजिक ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने फैंस के लिए दुआएं मांगी थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अब्दु रोजिक को अपना प्यार कैसे मिला? उनकी पहली मुलाकात कहां हुई थी?
अब्दु और अमीरा की पहली मुलाकात
दरअसल, अब्द रोजिक ने बातचीत के दौरान बताया कि, फरवरी 2024 की बात है जब वो दुबई मॉल में शापिंग के वक्त अमिरा से मिले थे। उस वक्त वो Cipriani Dolci में शॉपिंग कर रहीं थी। तब उनकी मुलाकात अमीरा से हुई और उसी वक्त वो उनको दिल दे बैठें।
जल्द ही अमीरा के साथ रचाएंगे शादी
अब्दु ने यह तो नहीं बताया कि अमीरा संग लव मैरिज या अरेंज, पर सूत्रों के मुताबिक ये पता चलता है कि, ये लव मैरिज है और अब्दू और अमीरा एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं जानकारी देते हुए अब्दू ने बताया कि, उनकी शादी 7 जुलाई को होगी। लेकिन शादी कहां होगी इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
गरीबी में पले बड़े अब्दु
अब्दु रोजिक तंजानिया के पॉपुलर सिंगर हैं और ‘बिग बॉस 16’ के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी इंडिया में भी बढ़ गई। एआर रहमान से लेकर सलमान खान तक उनके फैन हैं। बता दें, अब्दू ने बचपन से ही काफी परेशानियों का सामना किया उनका जन्म एक माली परिवार में हुआ था, उनको बचपन से ही सूखा रोग था जिसकी वजह से उनकी लंबाई नहीं बढ़ सकी। लेकिन अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर आगे बढ़ने वाले अब्दू ने आज दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)