Jaunpur Dengue Cases : इस समय मच्छरजनित बीमारी डेंगू का प्रकोप ज़िलें में तेजी से बढ़ रहा है। जिले में चार नए केस मिलने से डेंगू के मरीजों की संख्या 580 पहुंच गई है। शहरी इलाकों में अब तक 296 मरीज मिल चुके हैं। शहर के पांच मोहल्ले सबसे अधिक प्रभावित हैं। इन इलाकों में न तो दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। न ही एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। नवंबर माह खत्म होने के बाद भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार ने दी जानकारी
इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि, अब तक 580 मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पास है। अब तक 508 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 72 मरीज अपना इलाज अलग-अलग स्थानों पर करा रहे हैं। जिला अस्पताल में तीन मरीजों का इलाज भर्ती कर किया जा रहा है। अभी जिले में किसी भी डेंगू पीड़ित की मौत नहीं हुई है।
इन इलाकों में मिले सबसे ज्यादा मरीज
बता दें, नगरीय इलाकों में सबसे अधिक 296 मरीज मिले हैं। नगर के सिपाह में 22, चौकियां में 20, चाचकपुर में 12, लाइन बाजार में 12 और पुरानी बाजार में 13 मरीज डेंगू संक्रमित मिले हैं। सोमावार को भी जिले में चार नए मरीज मिले हैं। उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद Mallika Sherawat ने अपनी लव लाइफ का किया खुलासा
Jaunpur Dengue Cases : जिले के आठ ब्लॉकों में डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा
उन्होंने बताया कि, जिले के आठ ब्लॉकों में डेंगू का सबसे अधिक संक्रमण है। इन ब्लॉकों में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। करंजाकला में सबसे अधिक 74 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार बदलापुर में 29, खुटहन में 24, धर्मापुर में 23, सिरकोनी में 24, बक्शा में 14, सोंधी में 12 और मुंगराबादशाहपुर में 12 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले हैं।