Ujjain News : उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चरित्र शंका के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित पति ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पहली पत्नी की मौत के बाद ही आरोपी ने दूसरी शादी की थी। आठ महीने पहले ही दोनों का विवाह हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपसी विवाद के चलते की हत्या
जानकारी अनुसार घटना शासकीय महाविद्यालय के पास तुलाहेडा रोड पर हुई। आरोपित जगदीश बंजारा (45) ने पहली पत्नी की मौत के बाद शिवानी से दूसरी शादी की थी। आठ महिने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। सोमवार सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद जगदीश ने शिवानी पर तलवार से वार किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार शिवानी की भी पहले एक शादी हो चुकी है। जगदीश को शिवानी पर चरित्र शंका रहती थी इसी वजह से दोनों का अक्सर विवाद होता था। सोमवार को विवाद इतना बढ़ गया कि, जगदीश ने शिवानी को हत्या कर दी।
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
हत्या के बाद आरोपी ने थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी भारत सिंह, थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया सहित पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण चरित्र शंका बताया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर मौजूद है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रक में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू
Ujjain News : भाई को बताई थी जान को खतरे की बात
मृतका शिवानी के भाई शुभम का कहना है कि शिवानी ने रविवार शाम को फोन कर अपनी जान पर खतरे की बात कही थी। शिवानी ने कहा, “तेरे जीजा मुझे मार डालेंगे। मैं कल सुबह घर आ रही हूं।” इस कॉल के बाद शुभम अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। शिवानी के भाई शुभम ने बताया कि जगदीश अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। पहली पत्नी की मौत के बाद जगदीश ने शिवानी से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके बीच तनाव बना हुआ था।