Haridwar News : हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक में बीती देर रात अचानक आग लग गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रक में रखे लाखों रुपये का सामान को जलने से बचा लिया।
चलते ट्रक में लगी आग
लीडिंग फायरमैन गयूर अली के अनुसार बीती देर रात फायर यूनिट मंगलौर को सूचना मिली कि, हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर के पास अब्दुल कलाम चौक पर एक ट्रक में आग लग गई। सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, फायर यूनिट द्वारा तत्काल मोटर फायर इंजन से ट्रक के केबिन में लगी आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़े: Indore News : 6 साल की मासूम का नाले में मिला शव, मानसिक रूप से थी कमजोर
Haridwar News : कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू
गनीमत रही कि, आग डीजल टैंक की तरफ नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर यूनिट की सतर्कता और तत्काल कार्रवाई से डीजल टैंक और ट्रक में रखा लाखों रुपये का सामान जलने से बचा लिया गया। ट्रक स्वामी गुरमीत सिंह निवासी ऋषिकेश भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फायर सर्विस की तत्काल कार्रवाई की भरपूर सराहना की।