MP New DGP , भोपाल: कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। शनिवार देर रात उनकी पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया गया। मकवाना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की जगह लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार से दो देशों के दौरे पर जा रहे हैं और उससे पहले प्रदेश के नए डीजीपी का फैसला हो गया है। 1988 बैच के आईपीएस मकवाना वर्तमान में पुलिस हाउसिंग के अध्यक्ष हैं।
MP New DGP: देर रात गृह विभाग ने जारी किया आदेश
शनिवार देर रात गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने मकवाना को डीजीपी बनाने का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि 21 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग की चयन समिति की बैठक में मकवाना का चयन किया गया। प्रदेश में डीजीपी के लिए तीन नामों पर प्रमुखता से विचार किया जा रहा था, जिसमें हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष मकवाना के अलावा ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा और होमगार्ड डीजी अरविंद कुमार का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था। अंतत: मकवाना को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
ये भी पढ़ेंः- साइबर ठगों ने बुजुर्ग को Digital Arrest कर ऐंठे एक लाख, फोन कर दी थी ये धमकी
MP New DGP: 30 नवंबर 2026 तक रहेगा कार्यकाल
उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2026 तक रहेगा। कैलाश मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी हैं और उन्होंने आईआईटी से बीई और एमटेक किया है। लोकायुक्त के स्पेशल डीजी रहने के अलावा वे सीआईडी के स्पेशल डीजी, एडीजी नारकोटिक्स, एडीजी प्रशासन, एडीजी गुप्त वार्ता और एडीजी प्रबंधन के पदों पर भी रह चुके हैं। उम्मीद है कि सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे और मकवाना एक दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे।
शनिवार रात नए डीजीपी का आदेश जारी करने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मकवाना से कुछ देर चर्चा की और उसके बाद पदस्थापना आदेश जारी किया गया। मुख्यमंत्री यादव रविवार को छह दिवसीय विदेश यात्रा पर जा रहे हैं और डीजीपी सक्सेना इस यात्रा के दौरान ही सेवानिवृत्त होने वाले थे, इसलिए यात्रा से पहले नए डीजीपी का नाम तय करना जरूरी था।
4 साल में 7 बार हुआ ट्रांसफर
मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं। 2019 से 2022 तक उनका 7 बार तबादला हो चुका है। अब अगर आईपीएस अधिकारी मकवाना के सर्विस रिकॉर्ड की बात करें तो भोपाल से बीई और दिल्ली आईआईटी से एमटेक करने वाले मकवाना दुर्ग और मुरैना में एएसपी के पद पर काम कर चुके हैं।