Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनबैंडिश बैंडिट्स सीजन-2 का नया गाना ‘निर्मोहिया ’ रिलीज

बैंडिश बैंडिट्स सीजन-2 का नया गाना ‘निर्मोहिया ’ रिलीज

Bandish Bandits Season 2 : प्राइम वीडियो और टी-सीरीज़ म्यूज़िक ने अपनी लोकप्रिय वेबसीरीज़ बैंडिश बैंडिट्स के दूसरे सीजन का गाना ‘निर्मोहिया ’ लॉन्च कर दिया है। यह गाना शास्त्रीय संगीत और आधुनिक धुनों के शानदार मिश्रण के साथ अपने गहरे बोलों की वजह से श्रोताओं को पसंद आ रहा है।

दर्शकों से खूब प्यार बटोर रहा गाना    

इस गाने को मशहूर संगीतकार पृथ्वी गंधर्व ने कंपोज़ किया है, इसके बोल मंडी गिल ने लिखे हैं। इसे पृथ्वी गंधर्व और सुवर्णा तिवारी ने गाया है। ‘निर्मोहिया’ गानाओं प्रेम, शांति और सच्चाई की तलाश को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में पेश करता है। शास्त्रीय वाद्ययंत्रों और आधुनिक बीट्स का यह संयोजन गाने को बेहद खास बनाता है।

ये भी पढ़ें: Haryana: सीएम फ्लांइग का एक्शन, पकड़ा बिना लाइसेंस चल रहा बीज भंडार

Bandish Bandits Season 2: आनंद तिवारी ने किया गाने का निर्देशन   

इस सीजन का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है और इसे अमृतपाल सिंह बिंद्रा व आनंद तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकार एक बार फिर इस सीजन में नजर आएंगे। वहीं, दिव्या दत्ता, रोहन गुर्बक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी,और सौरभ नैयर जैसे नए चेहरे भी शो में शामिल होंगे। बैंडिश बैंडिट्स सीजन-2 का प्रीमियर 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें