Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरआतंकी घुसपैठ मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों...

आतंकी घुसपैठ मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी

NIA Raid in Kashmir, जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आंतकी घुसपैठ जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। (NIA) ने गुरुवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की इस छापेमारी का मकसद पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने की कोशिशों के बारे में अहम जानकारी जुटाना है।

NIA Raid in Kashmir : सुबह से चल रही NIA की छापेमारी 

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद से एनआईए के अधिकारी कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। एनआईए की ये छापेमारी जम्मू के इलाकों में की जा रही है। हाल ही में घाटी में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई भी तेज हो गई है। एनआईए की इस कार्रवाई को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले 5 अक्टूबर को एनआईए ने आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में 5 राज्यों में एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ेंः- Terrorist Attack On Pakistan: पाकिस्तान में फिर आत्मघाती हमला, 12 सैनिकों समेत 18 की मौत

इससे पहले NIA ने 11 जगहों पर की थी छापेमारी

NIA ने ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में की थी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर यह कार्रवाई की गई थी। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला और अन्य इलाकों में भी छापेमारी की।

एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर की तलाशी ली। एनआईए की इस कार्रवाई से पहले 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई थी। 1 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नादिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें