Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छिंदवाड़ा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन , 15 से ज्यादा...

छिंदवाड़ा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन , 15 से ज्यादा मजदूर घायल

Road accident in Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार को एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैतूल हाईवे पर छिंदवाड़ा के सांवरी बाजार अंतर्गत प्रधान घोघरी मोड़ के पास यह हादसा हुआ।

15 से 20 मजदूर घायल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में 15 से 20 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। आशंका है कि वाहन के नीचे तीन से चार लोग दबे हुए हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ेंः- Mathura : दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार BSC के चार छात्रों को रौंदा, सभी की मौत

इससे पहले भोपाल में हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी ने आरोप लगाया था कि वह करीब 30 मिनट तक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ी रही, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। पुलिस और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें