Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबंगालअब मैसेज के जरिए हेल्प ले सकेंगे बच्चे, सरकार लाने जा रही...

अब मैसेज के जरिए हेल्प ले सकेंगे बच्चे, सरकार लाने जा रही ये योजना

कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने श्रवण एवं वाक् विकलांग बच्चों को हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए 1098 हेल्पलाइन नंबर पर संदेश भेजने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। फिलहाल इस हेल्पलाइन पर केवल वॉयस कॉल की सुविधा उपलब्ध है। यह घोषणा राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने मंगलवार को यूनिसेफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की।

बच्चे आसानी से दर्ज करा सकेंगे शिकायत

इस कार्यक्रम में कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों के वंचित विद्यालयों के विद्यार्थियों से बातचीत की गई। कार्यक्रम में शगुफ्ता नामक श्रवण विकलांग बालिका ने मंत्री से 1098 हेल्पलाइन नंबर पर संदेश भेजने की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि उसके जैसे बच्चे भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। इस पर मंत्री ने संदेश भेजने की सुविधा जोड़ने का वादा किया। मंत्री पांजा ने बच्चों को ‘कन्याश्री प्रकल्प’, ‘सबुज साथी’ एवं मध्याह्न भोजन जैसी योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः-जोधपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का हुआ जोरदार स्वागत

बच्चों की आवाज उठाता रहा है यूनिसेफ

उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने मित्रों एवं सहपाठियों को भी इन योजनाओं एवं अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करें। यह कार्यक्रम यूनिसेफ एवं कोलकाता स्थित कई गैर सरकारी संगठनों द्वारा विश्व बाल दिवस (20 नवंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यूनिसेफ पश्चिम बंगाल के प्रमुख मंजूर हुसैन ने कहा कि बातचीत से कई ऐसे मुद्दे सामने आए, जिन पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ बच्चों को अपनी आवाज उठाने और नीति निर्माण में उनके सुझावों को शामिल करने के अवसर प्रदान करेगा। यह पहल बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनके लिए एक सुरक्षित और समावेशी समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें