Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशभीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Greater Noida Express Road Accident : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बता दें, ये हादसा सुबह छह बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले गयी। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

एक्सप्रेस पर अनियंत्रित होकर टकराई कार 

बताया जा रहा है कि, इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग काशीराम कॉलोनी के पास के निवासी थे और एक ही परिवार के थे। ये सभी कार में सवार होकर काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेडा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें: Banda: चाची की हत्या में शामिल थे भतीजा-भतीजी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Greater Noida Express Road Accident : इलाज के दौरान सभी घायलों की मौत  

भीषण हादसे के बाद थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पहले तत्काल राहत-बचाव कार्य करते हुए कार में सवार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को रोड से हटा दिया और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें