Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशईरान के राष्ट्रपति के निधन पर MP में एक दिन का राजकीय...

ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर MP में एक दिन का राजकीय शोक

Bhopal News : भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन के बाद मंगलवार को पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। मध्य प्रदेश में भी इस दुखद घटना को लेकर मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी मौत 

जारी आदेश कहा गया है कि ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के तारतम्य में मध्य प्रदेश में मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। आज जिन भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाता है , वहां राष्ट्र ध्वज आधे झुके रहेंगे और राज्य में शासकीय स्तर पर मनोरंजन के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: लखनऊ जिले की पूर्वी विधानसभा रही है भाजपा का गढ़, 33 सालों से कब्जे में है सीट

हेलीकॉप्टर में सवार 9 लोगों की मौत की पुष्टि 

गौरतलब है कि, बीते रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अजरबैजान बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सोमवार को ईरान की ओर से राष्ट्रपति रईसी समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी नौ लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें