Wednesday, October 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशउड़ान भरते ही मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो के विमान...

उड़ान भरते ही मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुरः बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार शाम को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Indigo की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम की सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट मोड में आ गईं। लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दो घंटे तक विमान की जांच की। जांच में कुछ नहीं मिलने पर विमान ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। धमकी मिलने के वक्त विमान में 183 यात्री और सात क्रू मेंबर सवार थे। विमान कोलकाता से जयपुर आया था।

सुरक्षा एजेंसियों ने ली पूरी तलाशी

जयपुर एयरपोर्ट एसएचओ संदीप बसेरा ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-394 ने कोलकाता से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। विमान में बम की सूचना मिलने पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की और लैंडिंग के तय समय के बाद विमान की पूरी तरह इमरजेंसी लैंडिंग कराई। बम की सूचना मिलने पर शाम करीब पांच बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान दो घंटे से ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर खड़ा रहा और सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी तलाशी ली। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ते की टीम ने विमान की घेराबंदी की और विमान में मौजूद 183 यात्रियों की जांच की। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद फ्लाइट को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

लगातार मिल रहीं धमकियां

इससे पहले भी 20 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। जहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। यात्रा के दौरान विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात कर विमान की लैंडिंग के तय समय से पूरी तरह इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इससे पहले 15 अक्टूबर को दम्मम से लखनऊ जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके चलते इंडिगो एयरलाइंस के विमान की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। तब भी विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित पैरामेडिकल छात्रों का भव्य स्वागत

इससे पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी दी जा चुकी है लेकिन अब तक ये सब अफवाह ही निकली हैं। 15 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी मिली थी। जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पिछले साल 27 दिसंबर को जयपुर समेत आधा दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी मिली थी। सरकारी कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल आने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। इस बार भी जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें