Sunday, October 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजस्थानPM Modi ने धौलपुर हादसे में 12 लोगों की मौत पर जताया...

PM Modi ने धौलपुर हादसे में 12 लोगों की मौत पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Dholpur Road Accident, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के धौलपुर जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। मुआवजे की घोषणा करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में लगा हुआ है।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की है।

ये भी पढ़ेंः- राजस्थान के धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस-टेंपो की टक्कर में 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत

हादसे में 12 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि राजस्थान के धौलपुर जिले में बस और टेंपो की टक्कर में आठ बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार देर रात नेशनल हाईवे-11बी पर हुआ था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। यह हादसा बाड़ी उपखंड क्षेत्र में हुआ। टेंपो में सवार लोग किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें