Sunday, November 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur News : चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान...

Kanpur News : चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Kanpur News : महाराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक चमड़ा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग चमड़ा उत्पादों से होते हुए रसायन से भरे ड्रमों तक पहुंच गई और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।

लेदर गुड्स फैक्ट्री में लगी आग 

औद्योगिक क्षेत्र रुमा में कुलगांव मोड़ के पास विशाल अग्रवाल की रॉस लेदर गुड्स के नाम से फैक्ट्री है। यहां पर चमड़े के बेल्ट और अन्य उत्पाद बनाये जाते थे। रविवार को दोपहर के समय अचानक फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग का धुआं देख कर्मचारी भाग खड़े हुए और देखते ही देखते आग फैक्ट्री में चमड़ा पालिश में काम आने वाले रसायन से भरे ड्रमों तक पहुंच गई, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटों को देख लोग दहशत में आ गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ​

ये भी पढ़ें: निराश्रित बच्चों की पालनहार बनी हरियाणा सरकार, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Kanpur News : फैक्ट्री मालिक ने दी जानकारी 

फैक्ट्री मालिक का कहना है कि, आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आकलन नहीं किया जा सकता, लेकिन नुकसान लाखों में हुआ है। वहीं डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, आग पर काबू पा लिया गया है और फायर विभाग की टीम आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें