Atul Parchure Death : दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन हो गया, वो काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया था और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन दिन पर दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी।
टीवी इंडस्ट्री को लगा झटका
बता दें, अतुल परचुरे की मौत की खबर सुनते ही मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी एक गहरा झटका लगा। दिवंगत अतुल परचुरे कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी नाइट्स शो पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं। इसके अलावा वो कॉमेडी सर्कस, यम हैं हम, आरके लक्ष्मण की दुनिया जैसे कई हिट सीरियल्स कर चुके हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने नए थियेटर प्ले सूर्याची पिल्लई की अनाउंसमेंट की थी।
महाराष्ट्र सीएम ने जताया शोक
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने एक्टर अतुल परचुरे के निधन पर शोक जताया। साथ ही सीएम ने मराठी में एक्टर के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की और बताया कि, वो एक्टिंग के कितने बड़े महारथी थे। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा- तेज तर्रार एक्टर की असमय विदाई-
चतुरस्त्र अभिनेत्याची अकाली एग्झिट :
रसिक प्रेक्षकांना कधी खळखळून हसवणारे, कधी डोळ्यात आसू उभे करणारे. कधी अंतर्मुख करणारे अभिजात अभिनेते अतुल परचुरे यांचे अकाली निधन वेदनादायी आहे. अतुल परचुरे यांनी बालरंगभूमीपासू्नच आपली देदिप्यमान अभिनय कारकीर्द गाजवली. नाटक, चित्रपट, मालिका… pic.twitter.com/RqvCuXSmCn
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 14, 2024
कैंसर की बीमारी जूझ रहे थे अतुल
खबरों की मानें तो अतुल परचुरे को लंबे समय से कैंसर की बीमारी ने घेर लिया था। वहीं उन्होंने पिछले साल भी एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भी अपनी बीमारी का जिक्र किया था। बता दें कि, अतुल की मौत के बाद उनके परिजनों सहित पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)