Home फीचर्ड बाबा सिद्दीकी के बाद अब अतुल परचुरे का निधन , इंडस्ट्री में...

बाबा सिद्दीकी के बाद अब अतुल परचुरे का निधन , इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

atul-parchure-death

Atul Parchure Death : दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन हो गया, वो काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने फिर से जोश के साथ काम करना शुरू किया था और कई मराठी शोज में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन दिन पर दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी।

टीवी इंडस्ट्री को लगा झटका  

बता दें, अतुल परचुरे की मौत की खबर सुनते ही मराठी के साथ-साथ हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी एक गहरा झटका लगा। दिवंगत अतुल परचुरे कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी नाइट्स शो पर भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं। इसके अलावा वो कॉमेडी सर्कस, यम हैं हम, आरके लक्ष्मण की दुनिया जैसे कई हिट सीरियल्स कर चुके हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने नए थियेटर प्ले सूर्याची पिल्लई की अनाउंसमेंट की थी।

 

महाराष्ट्र सीएम ने जताया शोक   

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने एक्टर अतुल परचुरे के निधन पर शोक जताया। साथ ही सीएम ने मराठी में एक्टर के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की और बताया कि, वो एक्टिंग के कितने बड़े महारथी थे। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा- तेज तर्रार एक्टर की असमय विदाई-

कैंसर की बीमारी जूझ रहे थे अतुल

खबरों की मानें तो अतुल परचुरे को लंबे समय से कैंसर की बीमारी ने घेर लिया था। वहीं उन्होंने पिछले साल भी एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भी अपनी बीमारी का जिक्र किया था। बता दें कि, अतुल की मौत के बाद उनके परिजनों सहित पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version