Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGuna Road Accident: बाइक को बचाने के चक्कर में खाई में गिरा...

Guna Road Accident: बाइक को बचाने के चक्कर में खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत

Guna Road Accident : जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भादौर में गुरुवार सुबह सुनसान रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की ट्रैक्टर के बड़े टायर के नीचे दब जाने की वजह से मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

पुलिस के अनुसार, हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े बजे ग्राम भादौर के पास हुआ। यहां सुनसान सड़क पर चालक ट्रैक्टर को तेज गति से चलाते हुए जा रहा था। अचानक सड़क पर सामने एक बाइक आ गई। इससे ट्रैक्टर ड्राइवर घबरा गया और उसे बचाने के चक्कर में वह खाई में जा गिरा और चालक उसके नीचे दब गया।

ये भी पढ़ें: साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, पीड़ित को लौटाए 18 लाख रुपये

राहगीरों ने बताया कि, घटना के दौरान हम वहां से गुजर रहे थे, तब यह हादसा हुआ। लेकिन ट्रैक्टर वजनदार था इसलिए हम लोग नहीं उठा पाए और यह बेचारा नीचे दबकर मर गया। वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत से ट्रैक्टर हटवाकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें