Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशएक्शन मोड में प्रवर्तन निदेशालय, एक साथ की कई जगहों पर छापेमारी

एक्शन मोड में प्रवर्तन निदेशालय, एक साथ की कई जगहों पर छापेमारी

Ranchi News : प्रवर्तन निदेशालय इन दिनों एक्शन मोड में है। मंगलवार को झारखंड के धनबाद और रांची में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद के घर पर बड़ी मात्रा में कैश मिलने की सूचना के बाद की गई।

कई ठिकानों पर की छापेमारी      

बता दें, ईडी की टीम ने दिवाकर के देव विहार स्थित आवास पर छापा मारा, जहां से उनको नकद राशि बरामद हुई है। वहीं छापे के दौरान अपार्टमेंट में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। बता दें कि, दिवाकर प्रसाद पहले भी कई बार ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हो चुके हैं। तब उनके घर किसी प्रकार की छापेमारी नहीं हुई थी।

कारोबारी और वकील ने एक दूसरे पर लगाए आरोप  

बता दें कि, ईडी की यह कार्रवाई इससे पहले हुए एक विवाद के बाद हुई शिकायत पर हुई है। इसमें रांची के एक कारोबारी और एक वकील ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने वकील सुजीत सिंह पर आरोप लगाया कि, उन्होंने ईडी को मैनेज करने के नाम पर उनसे छह करोड़ रुपये ठग लिए। दूसरी तरफ, वकील सुजीत का कहना है कि, जब उन्होंने पैसे वापस नहीं किए, तो संजीव ने उनका अपहरण कर लिया था। किसी तरह वह संजीव की चंगुल से बचकर पंडरा ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कौन हैं भारत का सबसे सफल गेंदबाज ?

Ranchi News : ईडी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती  

गौरतलब है कि, इस मामले में संजीव पांडेय के अलावा, सीओ प्रभात भूषण और दिवाकर द्विवेदी सहित तीन सीओ को आरोपी बनाया गया है। वहीं ईडी ने इस विवाद की गहराई को समझते हुए संबंधित आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही, रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में स्थित राधे कृष्णा गार्डन में भी ईडी की छापेमारी चल रही है। बता दें, इस अपार्टमेंट में दिवाकर द्विवेदी के फ्लैट में छापे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें