Bigg Boss 18 : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरु हो गया है। वहीं 7 अक्टूबर को शो का पहला एपिसोड देखने को मिला, शो के पहले दिन ही घर के भीतर काफी बवाल देखने को मिला है। तेजिंदर बग्गा और हेमा को जेल की सजा हुई। तो वहीं विवियन डीसेना और एलिस कौशिक टॉप 2 कंटेस्टेंट बनकर सबके सामने आए।
तेजिंदर और हेमा को हुई जेल की सजा
वहीं शो में गधराज की एंट्री को लेकर कुछ सदस्य हैरान भी नजर आ रहे हैं। बता दें, पहले दिन की शुरुआत में चेतना पांडे जेल जाने के लिए हेमा को कन्विंस करती है जिसके बाद हेमा जेल जाने के लिए मान जाती हैं।
View this post on Instagram
Bigg Boss के घर 19 कंटेस्टेंट गधराज की एंट्री, देख सदस्य हैरान
इसके बाद बिग बॉस चाहत से दो नाम पूछते हैं जो उनकी जगह जेल जाएंगे तो वह हेमा और तेजिंदर बग्गा का नाम लेती है। इसके बाद बिग बॉस सभी से पूछते हैं कि, शो कौन जितना चाहता है। सभी हाथ उठाते हैं लेकिन बिग बॉस (BB) का कहना है कि, कोई भी शो नहीं जीत सकता। इसके बाद विवियन डीसेना और एलिस कौशिक की एंट्री होती है बिग बॉस यह बताते हैं कि होगा वही जो पहले से तय है। वहीं घर में गधराज की एंट्री देखकर सभी सदस्य हैरान हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की एंट्री ने मचाई सनसनी, बीजेपी-आप साथ-साथ
Bigg Boss 18: दर्शकों को काफी पसंद आ रहा शो का कंटेंट
एपिसोड में अगले दिन गधा जोर से चिल्लाते हुए नजर आता है, जिसकी आवाज से बाकी सदस्य उठकर बैठ जाते हैं। बता दें, गधराज की एंट्री कंटेस्टेंट्स के लिए भले ही हैरानी वाली हो, लेकिन दर्शकों को पसंद आ रही है। ये कहना बिल्कुल सही होगा कि, इस सीजन का कंटेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन क्या बिग बॉस का यह कंटेंट शो की TRP बढ़ाने में कामयाब होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)