अररिया: अररिया में बहने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण निचले इलाकों में फैले पानी से उत्पन्न बाढ़ की समस्या के बीच मंगलवार को एक किशोरी व एक अन्य युवक का शव बरामद किया गया। दोनों मामले दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों रानीगंज व जोकीहाट के हैं।
बलुआ धार में डूबने से किशोरी की मौत
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि दोनों सोमवार को ही बाढ़ के पानी में डूब गए थे, शाम व रात में काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो सुबह में दोनों का शव बरामद हुआ। जिसके बाद परिजनों के विलाप से गांव में मातम का माहौल बन गया। जोकीहाट थाना क्षेत्र के धनपुरा के समीप बलुआ धार में डूबने से हबीबा नामक किशोरी की मौत हो गई।
सोमवार की शाम हबीबा बलुआ धार के किनारे कपड़े धो रही थी और इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे गड्ढे के पानी में गिर गई। देर शाम तक स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन हबीबा का पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव पानी से बाहर निकाला। दूसरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत का है। जहां वार्ड नंबर एक नित्यानंद ऋषिदेव टोला निवासी 40 वर्षीय सिकेंद्र ऋषिदेव, पिता- रामबरन ऋषिदेव सोमवार की शाम खेत में चर रहे मवेशियों को लाने के लिए घर से निकले थे।
यह भी पढ़ेंः-Bihar Flood: बिहार में बाढ़ की स्थिति हुई भयावह, 16 जिलों में मचा हाहाकार
मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत
मवेशियों को लाने के दौरान वे गहरे पानी में डूब गए। परिजनों ने रात भर सिकेंद्र ऋषिदेव की खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति ने जाल फेंका तो जाल में उनका शव निकला। जिसके बाद रानीगंज थाना को मामले की जानकारी दी गई और फिर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)