Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi News : महादेव और गणेश मंदिरों से हटाई गईं साईं मूर्तियां

Varanasi News : महादेव और गणेश मंदिरों से हटाई गईं साईं मूर्तियां

Varanasi News: धर्म नगरी काशी में गणेश मंदिरों के साथ महादेव के मंदिरों से अब साईंबाबा की मूर्ति हटाई जाएगी। या फिर साईं की मूर्तियों को सफेद कपड़े से ढ़क दिया जाएगा। इसके लिए सनातन रक्षक दल ने एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत लोहटिया स्थित बड़ागणेश मंदिर में स्थित 5 फीट की साईं प्रतिमा हटाई गई।

10 हिन्दू मंदिरों से हटवाई गई साईं मूर्ति

बता दें, दल के सदस्यों ने अब तक 10 हिन्दू मंदिरों में विराजित साईं की प्रतिमाओं को हटवा कर इसे साईं मंदिर में भिजवाया। दल के सदस्य अजय शर्मा के अनुसार काशी में सिर्फ काशीपुराधि बाबा विश्वनाथ ही पूजनीय हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने शहर के कई शिव और गणेश जी के मंदिरों में अज्ञानतावश लोगों ने साईंबाबा की प्रतिमा स्थापित कर दी। इससे शिवभक्तों में नाराजगी है। वहीं नगर के ऐसे मंदिरों के महंतों से अपील किया गया है कि,साईं की मूर्ति को ससम्मान मंदिर परिसर से हटवा दिया जाए।

ये भी पढ़ें: Bihar: बाढ़ के पानी में डूबी एक बच्ची समेत दो लोगों के मिले शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

Varanasi News : शास्त्रों में साईं पूजा का वर्णन नहीं- महंत शंकर पुरी  

गौरतलब हो कि, स्मृतिशेष द्वारका एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने जीवन काल में महादेव और हिन्दू धर्म के मंदिरों में साईं की मूर्ति स्थापित करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि, हिन्दू मंदिरों में साईं की मूर्ति स्थापित करना देवी-देवताओं का अपमान करने जैसा है। साईं फकीर और अमंगलकारी थे और उनकी पूजा से आपदाएं आती हैं। साईं बाबा हिंदू नहीं थे और उनकी पूजा को बढ़ावा देना हिन्दू धर्म को बांटने की साजिश है। वहीं श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने भी कहा कि, शास्त्रों में कहीं भी साईं की पूजा का वर्णन नहीं है, इसलिए अब मंदिर में स्थापित मूर्ति हटाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें