Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs BAN Live Score: टीम इंडिया को मिला 95 रन का...

IND vs BAN Live Score: टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य, बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score:  कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिम में भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी मात्र 146 रन पर सिमट गई। अब भारत को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 95 रन की जरूरत है।

दरअसल कानपुर टेस्ट के करीब आठ सेशन बारिश की वजह से धुलने के बाद टीम इंडिया ने चौथे दिन मैच में जान फूंक दी। भारत ने मैच के चौथे दिन धमाकेदार बल्लेबाजी कर जीत की उम्मीद जगाई और पांचवें और अंतिम दिन कानपुर टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। पांचवें दिन भारतीय टीम जीत की तरफ काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। अब भारत जीत से सिर्फ 95 रन दूर है।

दरअसल पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर समेट दी। दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समाप्त की और फिर तेजी से खेलते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन पर घोषित कर 52 रन की बढ़त हासिल की।

ये भी पढ़ेंः- Nita Ambani ने ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित

दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

वहीं पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर समेट दी। बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए केवल शादमान इस्लाम और मुश्फिकुर रहीम ही कुछ टिक कर खेल सके। शादमान ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए, जबकि मुश्फिकुर ने 37 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीक नहीं सका। बांग्लादेश के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी 285 रन पर की घोषित

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले तीन ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। भारतीय टीम का पहला विकेट चौथे ओवर में 55 के स्कोर पर गिरा। कप्तान रोहित 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।

यशस्वी ने खेली 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी 

इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यशस्वी 51 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। इसके अलावा शुभमन 39 कोहली 47 और केएल राहुल ने 68 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट लिए, जबकि हसन महमूद को एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें