Shahjahanpur News : कांट थाना क्षेत्र के गांव कादरदादपुर उर्फ लिल्थरा मजरा यादव गौटिया में सोमवार की देर रात को एक युवक की सोते समय गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।
ग्रामीण ने दी मामले की जानकारी
कादरदादपुर उर्फ लिल्थरा मजरा यादव गौटिया निवासी देशराज ने बताया कि, रोजाना की तरह सोमवार की रात करीब दस बजे खेत की रखवाली करने चले गए। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे। मंगलवार सुबह पांच बजे वापस घर लौटे तो देखा की उनका भाई मोरपाल उर्फ पप्पू (45) पाकड़ के पेड़ के नीचे सो रहा था। उन्होंने मोरपाल को जगाना चाहा तो देखा कि मोरपाल की गर्दन धारदार हथियार कटी हुई थी।
ये भी पढ़ें: Nita Ambani ने ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Shahjahanpur News: हत्या की जताई जा रही आशंका
देशराज का आरोप है कि, मोरपाल का कलान थाना क्षेत्र निवासी एक रिश्तेदार से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। आशंका जताई है कि, उन्हीं लोगों ने उसके भाई की हत्या की है। वहीं जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि, युवक की सोते समय गला काट कर हत्या कर दी गई है। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस का कहना है कि, रिवार से जो तहरीर मिलेगी उसी आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।