Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशHaryana Elections : AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट,...

Haryana Elections : AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

Haryana Elections AAP Candidates List : आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। अब तक आप 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

AAP ने इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

आम आदमी पार्टी ने साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, इंद्री से हवा सिंह, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। आप ने बावल से जवाहर लाल, बरवाला से प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, तिगांव से आभाष चंदेला और फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को टिकट दिया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें कलायत से अनुराग ढांडा, पूंडरी से नरेंद्र शर्मा, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, घरौंडा से जयपाल शर्मा, बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार, रानिया से हैप्पी रानिया, समालखा से बिट्टू पहलवान, असंध से अमनदीप जुंडला, उचाना कलां से पवन फौजी, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, बादली से रणबीर गुलिया, डबवाली से कुलदीप गरदाना समेत 20 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया था।

ये भी पढ़ेंः- तेजस्वी यादव बोले- बिहार में कोई काम नहीं कर पा रही डबल इंजन सरकार

आप-कांग्रेस गठबंधन पर नहीं बनी बात

कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। ऐसे में अब हरियाणा चुनाव में मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकता है।

गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें