Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमChhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh, दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पुरंगेल जंगल क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 09 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए सभी 09 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मुखबिर से मिली थी गुप्त सूचना

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मुताबिक जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30-35 नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सोमवार रात लोहा गांव से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ 111वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। मंगलवार की सुबह पुरंगेल जंगल क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

सर्च ऑपरेशन जारी

इसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में 09 नक्सली मारे गए। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की ओर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ेंः-Khakhandua murder case: थानाध्यक्ष ललन कुमार पर गिरी गाज, सामने आई लापरवाही

जवान जब नक्सलियों के कोर एरिया में दाखिल हुए तो आज सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की, जिसमें 9 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें