Mumbai: अभिनेता प्रमोद पाठक ने Shahrukh Khan के बारे में किया बड़ा खुलासा

20
shahrukh-khan

Mumbai: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान Shahrukh Khan के प्रशंसक देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में हैं। शाहरुख खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं अब शाहरुख फिल्म ‘रईस’ में उनके को-स्टार के उनके बारे में दिए गए बयान के बाद खबरों में हैं। हाल में ही जाने-माने अभिनेता प्रमोद पाठक ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम किया था। उन्होंने इस दौरान उनके साथ काम करने से जुड़े अनुभवों को लेकर बात की है।

प्रमोद पाठक ने कही ये बात 

प्रमोद पाठक ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान शाहरुख के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि, एक सुपस्टार होने के बाद भी वह उनका पूरा ध्यान अपने काम पर ही रहता है। वहीं उन्होंने किंग खान की तारीफ करते हुए कहा कि, लोग मान सकते हैं कि, शाहरुख खान Shahrukh Khan सुपरस्टार हैं, इसलिए उनमें बहुत दमखम है और वे रसूखदार भी लगते होंगे, लेकिन, वह बहुत ही सरल व्यक्ति हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने आगे कहा कि, वह जब अपने किरदार में सेट पर आते हैं तो उनका पूरा ध्यान अपने काम पर रहता है। बता दें, साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ में प्रमोद पाठक ने गुजरात के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई।

इस बीच पहले भी कई एक्टर्स को शाहरुख खान Shahrukh Khan की तारीफ करते देखा गया है। कई एक्टर्स ने कहा कि, वह निजी जिंदगी में भी लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं। शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘जवान 2’ और ‘किंग’ में नजर आएंगे। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने स्टारकिड्स से लेकर आयुष्मान खुराना पर साधा निशाना

साल 2017 में आई फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया था। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। उस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)