Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डJDU नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, सामने...

JDU नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

पटना: लंबे समय से बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU ) के प्रमुख चेहरा रहे केसी त्यागी (KC Tyagi) ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। जेडीयू महासचिव अफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

राजीव रंजन को सौंपी गई जिम्मेदारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उनकी जगह दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है। जेडीयू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि – “जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व सीएम नीतीश कुमार  ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी ने निजी कारणों से पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है।”

इस्तीफे की ये वजह आई सामने

केसी त्यागी (KC Tyagi) के इस्तीफे के मुद्दे पर जेडीयू सूत्रों ने बताया कि वे कई मुद्दों पर पार्टी से अलग रुख अपना रहे थे, जिसकी वजह से पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा था। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण का मुद्दा, इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दा शामिल है, जहां वे विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ थे।

ये भी पढ़ेंः- ‘महिला के नाम पर धब्बा हैं बंगाल की सीएम’, कोलकाता रेप-मर्डर पर भाजपा नेता दीप्ति रावत ने साधा निशाना

इतना ही नहीं त्यागी के बयानों से जेडीयू ही नहीं बल्कि एनडीए के भीतर भी मतभेद की खबरें आने लगीं। खास तौर पर विदेश नीति के मुद्दे पर उन्होंने भारत गठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए। यह कदम जेडीयू नेतृत्व को असहज कर गया और पार्टी के भीतर-बाहर विवाद बढ़ गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें