Mumbai: सिंगिंग और एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाने वाले शख्स का नाम आता है तो दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh को कोई नहीं भूल पाता। दिलजीत अपने चुलबुले स्वभाव के साथ 172 करोड़ की नेटवर्थ और सुपरहिट पंजाबी गानों के लिए जाने जाते हैं, इसके साथ ही दिलजीत एक्टिंग में भी दिलजीत का कोई जवाब नहीं।
कुकिंग करते नजर आये दिलजीत
आपने पर्दे पर तो दिलजीत को देखकर कई बार तारीफ की होगी। लेकिन रियल लाइफ में भी उनका कोई जवाब नहीं, इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो किचन में कुकिंग करते नजर आ रहें हैं। इस वीडयो को देखकर फैंस उनकी काफी तारिफ कर रहे हैं।
दरअसल, इंस्टाग्राम वीडियो में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh अपने किचन में उत्तर और दक्षिण के मिश्रण की एक झलक दिखाई। इस वीडियो क्लिप में वो चिकन बनाते नजर आ रहे हैं, जबकि उनका रसोइया डोसा बनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में सिंगर रेसिपी बनाने के निर्देश देते हैं इसके बाद वो किचन में खाने नाचते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, “कुक्कड़ बनाम डोसा।”
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद दिलजीत के फैंस तरह तरह के रिएक्शन दे रहें है। एक यूजर ने लिखा, दादा कहते हैं अब डोसा बनाके दिखाओ। दूसरे यूजर ने लिखा, यह इतना क्यूट क्यों है. वहीं एक और फैंस ने फनी इमोजी शेयर की है।
परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आये दिलजीत
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh आखिरी बार इम्तियाज अली की हिंदी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra के साथ नजर आए थे। जबकि उनकी पंजाबी फिल्म “जट्ट एंड जूलियट 3” भी हाल ही में रिलीज हुई थी। इसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी, जो 100 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म है।