Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयोगी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी, यूट्यूबरों को मिलेगा 8 लाख...

योगी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी, यूट्यूबरों को मिलेगा 8 लाख तक विज्ञापन, इन पर होगी FIR

UP Digital Media Policy, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की डिजिटल मीडिया नीति को मंजूरी दे दी है। नई डिजिटल मीडिया नीति सरकार के कामकाज का प्रचार प्रभावी तरीके से करने के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी तैयार की गई है। जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को हर महीने 8 से 2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। इतना ही नहीं डिजिटल मीडिया नीति के तहत असामाजिक, अपमानजनक व राष्ट्रविरोध पोस्ट के खिलाफ FIR दर्ज करने और विज्ञापन रोकने का भी प्रावधान है। कैबिनेट बैठक में सोशल मीडिया नीति को मंजूरी दे दी गई है।

अश्लील और अभद्र कंटेंट पर दर्ज होगी FIR

यूपी सरकार की नई डिजिटल मीडिया नीति सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए व्यक्तियों/फर्मों को सूचीबद्ध करने तथा विज्ञापन देने से संबंधित है। इसके तहत यूट्यूब, एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को हर महीने फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से भुगतान मिलेगा। बस शर्त यह है कि उन्हें यूपी सरकार का प्रचार करना होगा। इसके लिए उन्हें सूचना विभाग में पंजीकरण भी कराना होगा।

ये भी पढ़ेंः- ऑपरेशन भेड़ियाः बहराइच पहुंच पीड़ितों से मिले वन मंत्री, CM Yogi ने दिए ये निर्देश

अगर यूपी सरकार को कभी लगा कि कंटेंट अभद्र, अश्लील और राष्ट्रविरोधी है तो FIR दर्ज करने से लेकर उस पोस्ट को हटाने और पैनल को रद्द करने, विज्ञापन रोकने जैसी किसी भी तरह की कार्रवाई शामिल हो सकती है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

सोशल मीडिया यूजर्स को मिलेगा 8 लाख तक का विज्ञापन

डिजिटल मीडिया हैंडल एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम के इन्फ्लुएंसर्स के लिए भी ऐसी ही कैटेगरी बनाई गई है। इनके लिए चार अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। फॉलोअर्स के हिसाब से इन्हें हर महीने 5, 4, 3 और 2 लाख रुपए मिलेंगे। यूट्यूबर्स के लिए भी चार अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है। इन्हें हर महीने 8, 7, 6 और 4 लाख रुपए देने की योजना बनाई गई है। यूपी से पहले राजस्थान में भी ऐसी ही पॉलिसी लाई गई थी। उस समय वहां अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें