Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमChhatarpur: पत्थरबाजी का मुख्य आरोपी शहजाद गिरफ्तार, चुपके से करने जा रहा...

Chhatarpur: पत्थरबाजी का मुख्य आरोपी शहजाद गिरफ्तार, चुपके से करने जा रहा था ये काम

Chhatarpur: छतरपुर जिले के कोतवाली थाने पर पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद को पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर जिला कोर्ट के बाहर ही पकड़ लिया। शहजाद पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। इस मामले में अब तक 37 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 36 को जेल भेजा जा चुका है।

क्या है पूरा मामला

जबकि 6 को जिलाबदर किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर में एक व्यक्ति द्वारा एक समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज लोग 21 अगस्त को शिकायती आवेदन लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे। फिर सभी थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। भीड़ ने पहले नारेबाजी की, फिर पथराव शुरू कर दिया। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। भीड़ में ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली सबसे आगे थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे हाजी शहजाद जिला न्यायालय जा रहे थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ेंः-तालीबानी बर्बरता ! चोरी के आरोप में युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, Video Viral

रिमांड मांग सकती है पुलिस

पुलिस को आशंका थी कि हाजी न्यायालय में सरेंडर कर सकते हैं, इसलिए सिविल ड्रेस में कोर्ट के बाहर टीम तैनात की गई थी। दोपहर में अचानक बड़ी संख्या में पुलिस कोर्ट परिसर के बाहर आई और एक व्यक्ति को गाड़ी में डालकर चली गई। बाद में पता चला कि पुलिस ने जिस व्यक्ति को पकड़ा है, वह हाजी शहजाद है। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली थाने ले आई, जहां पथराव हुआ था। जनसुनवाई कर रहे एसपी अगम जैन को जब हाजी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो वे तत्काल कोतवाली पहुंचे। सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई अरविंद कुजूर मौके पर हाजी से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद हाजी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। संभवत: पुलिस आज उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग कर सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें