Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCm Yogi Adityanath Birthday: 52 साल के हुए सीएम योगी, PM...

Cm Yogi Adityanath Birthday: 52 साल के हुए सीएम योगी, PM मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई

Cm Yogi Adityanath Birthday :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज 52 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन की खुशियों के बीच लोकसभा चुनाव में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सीटें कम होने से सीएम योगी के जन्मदिन का जश्न फीका पड़ता नजर आया। हालांकि इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी समेत कई बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई दी।

नेताओं ने सीएम योगी को दी बधाई

नरेंद्र मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, “आपकी हार्दिक व ऊर्जावान शुभकामनाएं मेरे लिए असीम प्रेरणा का स्रोत हैं। आपके सफल मार्गदर्शन में विरासत व विकास को संजोने वाले ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विश्वव्यापी उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना साकार हो रही है। शुभकामनाओं के लिए हृदय से धन्यवाद!”

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। वे उत्तर प्रदेश की प्रगति और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं आने वाले समय में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ेंः- UP में सपा परिवार ने दिखाया दमखम, अखिलेश-डिंपल सहित 5 सदस्‍य एक साथ पहुंचे संसद

वहीं, अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं।’ पीयूष गोयल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- ‘आपके नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन और विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। मैं ईश्वर से आपके सफलतम और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें