Parliament Security Breach, New Delhi : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। CISF ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए संसद में घुसने की कोशिश कर रहे तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी गेट नंबर 3 से संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मोनिस, कासिम और शोएब नाम के तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि ये तीनों मजदूर हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना 4 जून को दोपहर 1:30 बजे संसद भवन के गेट नंबर 3 की बताई जा रही है। बताया जाता है कि तीनों मजदूर संसद भवन परिसर में एमपी लाउंज के निर्माण कार्य के लिए रखे गए थे। वहीं गेट पर जब सुरक्षाकर्मियों ने इनके आधार कार्ड देखे तो उन्हें शक हुआ।
ये भी पढ़ेंः- NDA Meeting: एनडीए की बड़ी बैठक आज, PM मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता
इसके बाद जब आधार कार्ड चेक किए गए तो पता चला कि ये फर्जी हैं। इसके बाद तीनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।
पिछले साल संसद दीर्घा में घुस गए थे दो लोग
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में संसद भवन की दर्शक दीर्घा में दो लोग कूद गए थे। इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इस घटना को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया था। ताजा घटना फर्जी आधार कार्ड से जुड़ा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)