जोधपुर: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गर्मी का असर कम हुआ है। हालांकि आज भी कई जिलों में पारा 45 डिग्री से ऊपर रहा। मारवाड़ में सबसे ज्यादा बाड़मेर व फलौदी में पारा अपने चरम पर पहुंचने के बाद अब नीचे आने लगा है। जोधपुर में भी आज पारे में दो डिग्री की गिरावट आने से गर्मी का असर कम रहा। लेकिन हवा में नमी के कारण उमस परेशानी बनी रही।
3 जून तक आंधी व बारिश के असार
मारवाड़ समेत प्रदेश के कुछ जिलों में 3 जून तक आंधी व बारिश का असर रह सकता है। मारवाड़ में भी आंधी व बारिश के आसार हैं। कल से नौतपा का असर खत्म होने जा रहा है। नौ दिन व उससे पहले दस दिन तक प्रदेश समेत पूरा मारवाड़ भीषण गर्मी की चपेट में रहा। मारवाड़ में फलौदी जिले में पारा 50 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं जोधपुर शहर में तापमान 47.7 डिग्री तक रहा।
यह भी पढ़ें-हीटवेव ने दिखाया अपना प्रचंड रुप, ड्यूटी करने गये सात होमगार्डों की मौत
42 डिग्री रहा जोधपुर का तापमान
आज जोधपुर शहर में तापमान 42 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन हवा में नमी के कारण उमस भी जस की तस रही। जिससे गर्मी से राहत का अहसास भी बना रहा। मौसम विभाग ने 3 जून तक मारवाड़ समेत प्रदेश में तूफान और बारिश की संभावना जताई है। इसका असर शुक्रवार को देखने को मिला। आज दोपहर बाद जोधपुर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।