Mirzapur में हीटवेव ने दिखाया अपना प्रचंड रुप, ड्यूटी करने गये सात होमगार्डों की मौत

19
mirjapur-heatwave-news
हीटवेव ने दिखाया अपना प्रचंड रुप, ड्यूटी करने गये सात होमगार्डों की मौत

Prayagraj: प्रचंड गर्मी के साथ भीषण हीटवेव चलने से मीरजापुर में सात होमगार्डों की मौत हो गई, एक साथ 7 मौत से कोहराम मच गया। बता दें, प्रयागराज के जिला कमाण्डेंट अमित कुमार पाण्डेय रात के दो बजे मीरजापुर पहुंचकर प्रयागराज के रहने वाले त्रिभुवन सिंह और रामकरण सिंह के शव को लाये।

कमाण्डेंट ने दी जानकारी 

बताया जा रहा है कि, एक होमगार्ड को गम्भीर हालत में लाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जिला कमाण्डेंट ने बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि, एक होमगार्ड के दाह संस्कार में श्रृंग्वेरपुर जा रहे हैं। जबकि दूसरे का शव उसके गांव भिजवा दिया गया।

ये भी पढ़ेंः- समय से पहले मानसून की दस्तक, बंगाल में 6 दिन बदला रहेगा मौसम का मिजाज

हीटवेव से बचने की दी सलाह 

कमाण्डेंट ने वहां पहुंच कर सभी को हीटवेव से सावधान रहने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस दैवीय प्रकोप से सभी को बचने की जरूरत है सभी लोग अपने आप का ध्यान रखें ज्यादा से ज्यादा पानी पीकर खुद को डिहाइड्रेशन से बचाएं। और सावधान रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। बता दें, आज सातवें चरण का अंतिम मतदान हो रहा है। फिलहाल कई स्थानों से ड्यूटी करने गये अन्य मृतक होमगार्डों से अधिकारीगण भी हलाकान, परेशान और दुःखी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)