ENG vs OMA T20 World Cup Highlights: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार वापसी की है। करो या मरो वाले मुकाबले में इंग्लैंड ने ओमान का मात्र 19 गेंदों में ही काम तमाम कर दिया। गुरुवार रात सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ओमान पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज सुपर-8 में बनी हुई है। इंग्लैंड ने ओमान को 47 रन पर आउट करने के बाद सिर्फ 19 गेंदों पर ( 3.1 ओवर) लक्ष्य हासिल कर लिया। जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का चौथा सबसे कम टीम स्कोर था।
ENG vs OMA Highlights: 47 रनों पर सिमट गई ओमान
इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के इतिहास में गेंद शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। 2014 में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 90 गेंद शेष रहते हराया था। पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने ओमान की बल्लेबाजी लाइन-अप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
इंग्लैंड ने ओमान को 47 रनों पर ही समेट दिया। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट लिए। स्पिनर आदिल राशिद ने अपने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। इसी मैच में आर्चर ने अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिया।
ये भी पढ़ेंः-T20 World Cup से बाहर हुआ न्यूजीलैंड, इस टीम ने तोड़ा सपना
ओमान द्वारा मिले 48 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में हालिस कर लिया। इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने पहली दो गेंदों पर छक्के लगाए, लेकिन तीसरी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स के 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर (8 गेंदों पर नाबाद 24 रन) और जॉनी बेयरस्टो (2 गेंदों पर नाबाद 8 रन) ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को रखा जिंदा
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड की टीम अब अपने ग्रुप बी में 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड से ज्यादा अंक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (6) और स्कॉटलैंड (5) के हैं। नामीबिया 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। ओमान (0) ने अपने सभी चार मैच गंवा दिए और अंक तालिका में अपना खाता भी नहीं खोल पाया।
गौरतलब है कि सुपर-8 की दौड़ में बने रहने के लिए इंग्लैंड को न सिर्फ जीत की जरूरत थी, बल्कि अंतर भी बड़ा होना चाहिए था। तभी वह नेट रन रेट में स्कॉटलैंड से आगे निकल पाता। इंग्लैंड ने वैसा ही किया। उसने ओमान को पहले 13.2 ओवर में 47 रन पर ऑलआउट किया फिर सिर्फ 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस जीत के बाद पॉइंट टेबल में उसके 3 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड का (3.081) नेट रन रेट अब स्कॉटलैंड (2.164) से बेहतर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)