Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनFilm Gangs of Godavari: OTT पर कब और कहां देखे फिल्म "गैंग्स...

Film Gangs of Godavari: OTT पर कब और कहां देखे फिल्म “गैंग्स ऑफ गोदावरी”

Gangs Of Godavari OTT Release Date Announced: साउथ सुपर स्टार विश्वक सेन की Film Gangs of Godavari इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। बता दें, पिछले कुछ दिनों पहले इस फिल्म की एक्ट्रेस की चर्चा जोरों पर थी, क्योंकि साउथ के सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्णा ने उनको स्टेज पर धक्का दे दिया था। इस वजह से ये मामला काफी तेजी से सुर्खियों में आ गया था। हालांकि, उसके बाद ये फिल्म 31 मई को थिएटर्स में रिलीज हो गई। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते का ही समय बीता था कि, मेकर्स ने OTT पर भी रिलीज डेट की घोषणा कर दी।

NETFLIX ने शेयर किया पोस्ट 

पोस्टर शेयर करते हुए NETFLIX ने लिखा, ‘गोदावरी भले ही अपना रास्ता बदल दे, लेकिन टाइगर रत्नाकर हमेशा के लिए खुद को उकेरने आ रहे हैं। बता दें, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आज यानी 14 जून को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जा रही है। वहीं जब यूजर्स ने इस फिल्म का पोस्टर देखा तो इस फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज होने के लिए कह रहे है।

ये भी पढ़ें: Film “Ramayana” के सेट से सामने आई राम और कौशल्या की तस्वीरें

OTT पर कब रिलीज होगी गैंग्स ऑफ गोदावरी 

कृष्णा चैतन्य के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी अब थिएटर्स के बाद OTT पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के बारे में बताते हुए विश्वक सेन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया। बता दें, आज यानी 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। NETFLIX ने गैंग्स ऑफ गोदावरी के स्ट्रीमिंग राइट्स भी खरीद लिए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें