नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने INDI गठबंधन पर निशाना साधते हुए रामलीला मैदान में होने वाली रैली को ‘भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन’ करार दिया है। बीजेपी ने कहा कि इस रैली का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचारियों को बचाना है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह रैली और कुछ नहीं बल्कि ‘भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन’ है। इस रैली का नारा है ‘करेंगे भ्रष्टाचार, कहेंगे इसको शिष्टाचार, जब जांच होगी तो चिल्लाएंगे अत्याचार।’
ये भी पढ़ें..पश्चिम यूपी में होगा BJP-RLD गठबंधन का इम्तिहान, कल मेरठ से चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी
पूनावाला ने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जेल में डालेंगे क्योंकि उन्होंने ‘भ्रष्टाचार’ किया है। आज जब केजरीवाल खुद जेल में हैं और उन्हें कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही है तो वे उन्हीं लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, राहुल गांधी की मदद ले रहे हैं।
इस तरह अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक परिवर्तन साफ तौर पर देखा जा सकता है। स्वराज से लेकर शराब तक, भारत के खिलाफ भ्रष्टाचार से लेकर भ्रष्टाचार के साथ तक, अरविंद केजरीवाल का सफर देखा जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)