Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMukhtar Ansari Death: कुछ देर में सुपुर्द-ए-खाक होगा माफिया मुख्तार अंसारी, कब्रिस्तान...

Mukhtar Ansari Death: कुछ देर में सुपुर्द-ए-खाक होगा माफिया मुख्तार अंसारी, कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा कड़ी

Mukhtar Ansari Death, गाजीपुरः माफिया मुख्तार अंसारी को आज उनके पैतृक कब्रिस्तान कालीबाग में को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुख्तार के शव को कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार की रात 1:10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी का शव बांदा से उनके पैतृक आवास गाजीपुर पहुंचा।

मुख्तार अंसारी का शव देखने आने वालों पर पुलिस खास नजर रख रही है। परिजनों से बातचीत के बाद ही लोगों को शव देखने के लिए उनके आवास में प्रवेश दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार आज शनिवार को सुबह यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के काली बाग स्थित पैतृक कब्रिस्तान में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..अब शेख शाहजहां पर कसेगा ED का शिकंजा, पूछताछ के लिए कोर्ट का रुख करेगी एजेंसी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी का शव देर रात उनके पैतृक आवास पहुंचा। लेकिन उस वक्त भी कस्बे में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे रहे। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी सतर्क रही। फिलहाल स्थिति यह है कि मुख्तार अंसारी के घर से 100 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। किसी भी सामान्य व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से बंद है।

अब्बास अंसारी नहीं होंगे शामिल

ऐसे में जो लोग मुख्तार को आखिरी बार देखने आए थे, वे भी दूर हैं। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबतुल्लाह अंसारी और अफजाल अंसारी, मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी, अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। मुख्तार की इनामिया और फरार पत्नी और बड़े बेटे मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें